किन्नौर : शिलती के पास नैशनल हाईवे किनारे मृत मिली मादा तेंदुआ
punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 10:04 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर शिलती के पास वीरवार शाम को एक मादा तेंदुआ मृत अवस्था में मिली है। तेंदुए के मुंह व नाक पर चोट के निशान मिले हैं जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि उक्त मादा तेंदुए की मौत किसी वाहन की चपेट में आने से हुई है। जानकारी के अनुसार वीरवार शाम को पुलिस थाना टापरी में किसी वाहन चालक द्वारा सूचना दी गई कि एनएच 5 पर शीलती के पास एक तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा हुआ है, जिस पर पुलिस थाना टापरी से एएसआई सुनील कुमार वर्मा की अगुवाई पुलिस टीम व वन विभाग उरनी खंड अधिकारी भगवान सिंह नेगी व वन खंड अधिकारी करछम राजेन्द्र सिंह, बीट गार्ड मीरू कृष्ण कुमार व वीट गार्ड सापनी हितेश टीम सहित मौके पर पहुंचे व मामले की छानबीन कर तेंदुए के शव को कब्जे में लिया।
डीएफओ किन्नौर अरविंद कुमार ने बताया कि विभाग ने शिलती के पास एक मादा तेंदुए का शव बरामद किया है तथा तेंदुए के मुंह व नाक पर चोट के निशान हैं जिस पर प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि उक्त तेंदुए की मौत किसी वाहन की चपेट में आने से हुई है। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सालय उरनी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शव का दाह-संस्कार कर दिया गया है। विदित रहे कि गत माह 20 नवम्बर को भी इसी स्थान के आसपास एक नर तेंदुए का शव भी बरामद किया गया था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here