महिलाओं को बड़ा तोहफा, HPPSC और HPSSC परीक्षाओं के लिए नहीं देना होगा शुल्क

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 06:19 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा आयोजित परीक्षाओं में महिला उम्मीदवारों के शुल्क में छूट संबंधी मामला कुछ समय के लिए राज्य सरकार के  पास विचाराधीन था। अब सरकार ने यह निर्णय लिया है कि महिला उम्मीदवरों को एचपीपीएससी और एचपीएसएससी द्वारा की जाने वाली परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क से छूट दी जाएगी।

सक्षम प्राधिकारी (कैबिनेट) के अनुमोदन से यह निर्णय लिया गया है कि संबंधित नियमों में महिला उम्मीदवारों के लिए इस तरह के शुल्क के प्रावधान जैसे एचपी प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, न्यायिक सेवा परीक्षा, एचपीपीएससी/एचपीएसएससी के कार्य के नियमों का भी संशोधन संबंधित विभाग/प्राधिकरण द्वारा अपने स्तर पर किया जाएगा। इन निर्देशों का सभी को कड़ाई से पालन करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News