14 से शीतलहर की आशंका, फील्ड कर्मचारियों को सर्तक रहने के निर्देश

punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2023 - 02:31 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो) :  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला प्रदेश के लिए येलो वेदर अलर्ट जारी किया है, जिससे 14 से 16 जनवरी को अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर की संभावना है। प्रशासन ने पर्यटन स्थलों में बर्फबारी की भविष्यवाणी के मद्देनजर अनुरोध किया है कि  पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए प्रभावी यातायात नियंत्रण की सुविधा के लिए अग्रिम रूप से सभी एहतियाती उपाय किए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी फील्ड स्तरीय कर्मचारियों को सतर्कता और तत्परता की स्थिति में रखा जाए।
इसके अलावा, किसी पर्यटक की यात्रा पर जाने से पहले, होटल व्यवसायियों को असुविधाओं से बचने के लिए अपने मेहमानों को मौजूदा मौसम/सड़क की स्थिति आदि के बारे में जागरूक करने की सलाह दी जाएगी। 
इसके अलावा, टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर 1077/1070/112 को उपयुक्त स्थानों पर प्रकाशित किया जाए ताकि किसी भी आपात स्थिति में पर्यटकों को आसानी से सुविधा मिल सके और हितधारक विभाग के पास उपलब्ध संसाधनों को तदनुसार जुटाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News