कल से सभी गाड़ियों में जरूरी हो जाएगा फास्टैग

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 12:30 PM (IST)

मंडी : नए साल पर एक जनवरी से सभी गाड़ियों में फास्टैग लगाना अनिवार्य हो जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक एक जनवरी 2021 से सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा।
एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने बताया कि केंद्रीय मंत्रालय ने सभी टोल प्लाजा पर केवल फास्टैग से ही भुगतान स्वीकार करने के निर्देश भी जारी किए हैं। उन्होंने जिला के वाहन मालिकों से अपने वाहनों में फास्टैग लगवाने की अपील की जिससे उन्हें टोल प्लाजा पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दें, वाहन मालिक विभिन्न बैंकों की शाखाओं या ऑनलाइन सेवाओं से फास्टैग खरीद सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rajneesh Himalian

Related News