बाढ़ में फंसी मशहूर मलयालम Actress को टीम सहित किया रेस्क्यू

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2019 - 04:27 PM (IST)

कुल्लू: हिमाचल में भारी बारिश से भूस्खलन के कारण मनाली और काजा राजमार्ग पर फंसे मलयालम फिल्म एक्ट्रेस मंजू वारियर सहित 30 सदस्यीय फिल्म यूनिट को रेस्क्यू कर लिया गया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन में बरसात और बाढ़ के कारण 63 लोगों की जान गई हैं और प्रदेश सरकार को 627 करोड़ का नुकसान हुआ है। वहीं, लोग जो प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए थे उन्हें निकाल लिया है, जिसमें मलयालम फिल्म के कलाकार भी शामिल हैं।
PunjabKesari

बता दें कि सोमवार को लाहौल-स्पीति प्रशासन ने इन्हें साथ चलने को कहा था लेकिन इन्होंने साथ आने से मना कर दिया। मंगलवार सुबह एक्ट्रेस समेत फिल्म यूनिट ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इन्हें वहां से निकाला जाए। मलयालम मीडिया रिपोर्ट कर रही है कि उनकी एक्ट्रेस हिमाचल में भूस्खलन की वजह से फंस गई हैं और उनके पास खाना भी नहीं है इस वजह से उन्हें जल्दी निकाला जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News