वीना देवी को सरकारी योजनाओं की दरकार, टीन के नीचे रहने को मजबूर परिवार (Video)

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 01:51 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) :केंद्र और प्रदेश की सरकारें गरीबों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाने के दावे करती है लेकिन असल में जरूरतमंदों तक मदद नहीं पहुंच पा रही है। इसका जीता-जागता उदाहरण हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर के ही गृह विधानसभा क्षेत्र कुटलैहड़ की ग्राम पंचायत कोटला खुर्द में देखने को मिला है।
PunjabKesari

कोटला खुर्द की वीना देवी पिछले कई वर्षों से लोहे की टीन के नीचे खुले में रहने को मजबूर है। करीब 20 साल पहले वीना देवी के पति ने एक कमरा बनाया था जिसके ऊपर भी आज दिन तक लोहे की ही टीन पड़ी हुई है। लेकिन करीब दस साल पहले वीना देवी के पति का निधन हो गया और उसके बाद ही परिवार की सारी जिम्मेदारी वीना देवी के कन्धों पर आ गई। वीना देवी ने लोगों के घरों में काम कर अपने दोनों बेटों पालन-पोषण किया और एक बेटे की शादी भी कर दी।
PunjabKesari

वीना देवी का परिवार बीपीएल में शामिल है और इसके दोनों बेटे मेहनत मजदूरी करके ही बमुश्किल दो वक़्त की रोटी का जुगाड़ कर रहे है। वीना के परिवार में कुल 5 सदस्य है और सभी एक कमरे में अपना गुजर बसर कर रहे है उसी कमरे में रसोई और उसी में रहना इस परिवार के लिए बहुत मुश्किल है।
PunjabKesari

वहीं वीना देवी के घर के बिल्कुल साथ ही खड्ड बहती है जिससे बरसात में खड्ड का सारा पानी इनके इसी एक टूटे फूटे कमरे में घुस जाता है जहाँ तक कि कई दफा घर का सामान भी पानी के बहाव में बह चुका है। वीना देवी की माने तो उसने पंचायत से लेकर प्रशासन और नेताओं तक घर निर्माण में मदद की गुहार लगाई लेकिन किसी ने भी आज दिन तक उसकी समस्या का समाधान नहीं किया।
PunjabKesari

वीना ने कहा कि अक्सर चुनावों में नेता वोट मांगने आते है और पांव हाथ लगाकर घर बनवाने का वायदा भी करते है लेकिन उसके बाद सभी वायदे और दावे हवा हो जाते है। वहीं गांव के बाशिंदे भी मानते है कि इस परिवार को सरकारी योजना की बहुत जरूरत है। स्थानीय लोगों ने भी सरकार से इस परिवार को आवास योजना के तहत घर मुहैया करवाने की मांग उठाई है।वहीं बी.डी.ओ ऊना यशपाल सिंह ने वीना देवी को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र घर बनाने के लिए मदद का दावा किया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News