कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण ने पकड़ी रफ्तार, जानिए क्या बोले रहे DC

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2019 - 02:24 PM (IST)

धर्मशाला(निप्पी): प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कवायद रफ्तार पकड़ने लगी है। विस्तारीकरण के तहत एयरपोर्ट का रनवे 3010 मीटर होना चाहिए, इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया ने विस्तारीकरण का ड्राफ्ट तैयार किया है। हालांकि पूर्व में रनवे की लंबाई 2450 मीटर करने की प्रपोजल थी, जिसमें अब और इजाफा किया गया है, जिससे कि बड़े जहाज भी इस एयरपोर्ट पर लैंड कर सके। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के तहत इसके आसपास और भी कई तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी, जिसके लिए भूमि प्रारूप तैयार किया गया है। एयरपोर्ट विस्तारीकरण में कौन सी जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, इसको लेकर रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजी जाएगी।
PunjabKesari

वहीं डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतू एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया को लिखा गया था, जिस पर जो ड्राफ्ट तैयार किया गया है, उसमें रनवे की लंबाई 3010 मीटर के आसपास है। एयरपोर्ट के आसपास और भी सुविधाएं आएंगी, जिसके लिए भी अथॉरिटी ने मसौदा तैयार किया है। इसी कड़ी में पिछले सप्ताह एक बैठक हुई है तथा सरकार की ओर से नेगोसेशन कमेटी की नोटिफिकेशन कर दिया गया है। कौन-कौन सी जमीन इसके अधीन आने वाली है, उसका मसौदा तैयार करके सरकार को भेजा जाएगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News