Kangra: कांगड़ा जिले में कर्मचारियों को मकर संक्रांति व अन्य स्थानीय अवकाश की घोषणा

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 04:18 PM (IST)

धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने हिमाचल प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए जिले के विभिन्न उपमंडलों में कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए 2 स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। जारी आदेश के अनुसार 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर देहरा उपमंडल छोड़कर जिले के अन्य सभी उपमंडलों में स्थानीय अवकाश रहेगा, वहीं उपमंडल देहरा में मकर संक्रांति की बजाय माता श्री बगलामुखी जन्मोत्सव के अवसर पर 5 मई को स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके अलावा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर धर्मशाला, कांगड़ा, पालमपुर, बैजनाथ, जयसिंहपुर, शाहपुर, नगरोटा बगवां और धीरा में 16 सितम्बर को सायर उत्सव के दिन स्थानीय अवकाश रहेगा, वहीं नूरपुर, देहरा, ज्वाली, ज्वालामुखी, फतेहपुर और इंदौरा उपमंडल में 22 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा के दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News