Kullu: आबकारी विभाग की टीम ने स्कॉर्पियो गाड़ी से पकड़ा शराब का जखीरा, चालक के पास नहीं था परमिट

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 04:07 PM (IST)

कुल्लू (धनी राम): आबकारी विभाग जिला कुल्लू ने शराब बनाने और अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा कस दिया है। इसी के तहत विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुल्लू के भुंतर क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो गाड़ी से कुल 22 पेटी अवैध शराब व बीयर बरामद की, जिसमें 2 पेटी अंग्रेजी शराब, 5 पेटी देसी शराब तथा 15 पेटी बीयर थी।

आबकारी उपायुक्त मनोज डोगरा ने कहा कि वाहन चालक को उक्त शराब के वैध आबकारी पास एवं आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा लेकिन वह प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। ऐसे में बरामद अवैध शराब को मौके पर ही जब्त करते हुए हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 की धारा 39 के अंतर्गत संबंधित प्रकरण दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News