परीक्षार्थियों की परीक्षा फीस केवल ऑनलाइन होगी जमा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 12:04 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एन.आई.ओ.एस.) की मार्च-अप्रैल 2021 की माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक की सार्वजनिक परीक्षा जून 2021 में होनी है। जून 2021 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फीस केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा जमा होगी। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. रचना भाटिया के अनुसार ऑनलाइन माध्यम द्वारा परीक्षा फीस जमा करने के लिए पोर्टल राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की वैबसाइट तथा लिंक उपलब्ध है। किसी भी परिस्थिति में ऑफलाइन (डिमांड ड्राफट) के माध्यम से परीक्षा शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। डाॅ. रचना भाटिया ने बताया कि बिना विलम्ब शुल्क के फीस एक मार्च से 31 मार्च तक जमा होगी। 100 रुपए प्रति विषय विलम्ब शुल्क सहित एक अप्रैल से 7 अप्रैल तक तथा 1500 रुपए समेकित विलम्ब शुल्क सहित 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक परीक्षा फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News