महिलाओं को मिले अधिकार संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेदकर की देन : धूमल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 06:41 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): भाजपा सरकारों में महिलाओं को उनके अधिकार मिले हैं लेकिन यह सब संविधान निर्माता डॉं. भीमराव अंबेदकर के कारण ही संभव हो पाया है। आज महिलाओं को डॉ. भीमराव अंबेदकर के प्रयासों से ही मतदान करने का सौभाग्य मिला है और मतदान प्रक्रिया में उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ने का भी सौभाग्य मिला है। पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण अगर महिलाओं को दिया है तो वे भाजपा सरकार ने ही दिया है। आज बड़े गर्व की बात है कि सबसे साक्षर जिला हमीरपुर की सबसे बड़ी अधिकारी डीसी देवश्वेता बनिक और एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा भी महिलाएं हैं और जिला परिषद अध्यक्ष बबली भी महिला है। ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बुधवार को डॉ. लश्करी राम राठौर सिविल अस्पताल टौणीदेवी में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित स्वास्थ्य मेले के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।

606 लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच और 20 ने किया रक्तदान   

स्वास्थ्य मेले में 606 लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य टैस्ट करवाने के साथ 20 लोगों ने रक्तदान भी किया। इस मौके पर धूमल ने कहा कि जिला में लिंग अनुपात की बढ़ती प्रतिशतता के लिए स्वास्थ्य विभाग, आशा वर्कर एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने वाले तमाम कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। धूमल ने लिंग अनुपात के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रथम पुरस्कार विजेताओं को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनता के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह सतर्क है। वहीं हमीरपुर लोकसभा के सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा प्रयास संस्था के माध्यम से चलाई गई सांसद मोबाइल स्वास्थ्य योजना भी प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रयास संस्था के माध्यम से सिविल अस्पताल सुजानपुर एवं टौणीदेवी को चालक सहित रोगी वाहन उपलब्ध करवाया गया है। इस अवसर पर एसडीएम हमीरपुर डॉ चिरंजी लाल चौहान,डीएसपी हमीरपुर रोहिन डोगरा, मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव, सीएमओ डॉ. आरके अग्निहोत्री, जिला परिषद अध्यक्ष बबली, वीना कपिल, अर्चना चौहान, विजय बहल, अनिल कौशल, अनिल काकू, संसार चंद सोनी, कमल मनकोटिया व बीएमओ टौणीदेवी सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News