Ex चेयरमैन हरदीप बावा पर जानलेवा हमला, पीजीआई रेफर (VIDEO)
punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 02:05 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): इंटक प्रदेशाध्यक्ष हरदीप बावा पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। उन्हें गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक हरदीप बाबा वीरवार सुबह अपनी गाड़ी से काम पर निकले थे। परवाणू सेक्टर-4 में पहुंचने पर कुछ लोगों ने हरदीप बावा की गाड़ी रोकी और उसके सिर, टांगों पर तेजदार हथियारों से मारपीट की। इतना ही नहीं उन्होंने उसकी गाड़ी भी तोड़ डाली। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
आसपास के लोगों ने हरदीप को परवाणू अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। उल्लेखनीय है कि हरदीप बावा परवाणू में कामगार बोर्ड के Ex चेयरमैन हैं। घटना के बाद से परवाणू में माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है। वहीं हमलावरों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।