ईवीएम मशीनें एफएलसी के बाद स्ट्रांग रूम में सील बंद : अमित गुलेरिया

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 03:44 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : कुल्लू जिला में नगर निकाय चुनावों के लिए प्रशासन की तरफ से ईवीएम की एफएलसी करवाने के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में पुलिस की सुरक्षा में सील बंद कर दिया गया है। जिसमें नगर परिषद कुल्लू के लिए 28 ईवीएम और नगर पंचायत भुंतर  लिए 15 ईवीएम मशीनें जारी कर दी है। जिसके बाद 5, 7, 9 जनवरी को ईवीएम से मतदान के संबध में रिर्हसल होगी। उसके बाद 10 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। 

रिर्टनिंग ऑफिसर एवं एसडीएम कुल्लू डॉ अमित गुलेरिया ने बताया कि नगर निकाय यूएलबी लोकल बॉडी के चुनाव नगर परिषद कुल्लू और नगर पंचायत भुंतर के चुनाव ईवीएम से माध्यम से होगी। जिसके लिए भारतीय इलेक्ट्रिॉनक लिमिटिड के द्वारा राज्य चुनाव आयोग के द्वारा इंजीनियरों की टीम ने एफएससी फस्ट लेवल चैकिंग की है, जिसके बाद प्रशासन के द्वारा उपमंडल अधिकारी नागरिक रिर्टनिंग अधिकारियों को ईवीएम दी गई है। जिसके लिए 43 ईवीएम मशीनें जारी की है। जिसके लिए नगर परिषद कुल्लू के 11 वार्डो के लिए 28 ईवीएम और नगर पंचायत भुंतर के 7 वार्डो के लिए 15 ईवीएम मशीनें जारी हुई है। जिसके बाद 5, 7, 9 जनवरी को ईवीएम में मतदान से संबधित रिहार्सल होगी जिसके बाद 9 जनवरी को पोलिंग पार्टियां रवाना होगी और 10 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी और जिसके बाद कोविड मरीजों के लिए 1 घंटे मतदान प्रक्रिया होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News