हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017: EVM मशीनें हुई खराब, बिना वोट किए वापिस लौटे लोग

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 05:21 PM (IST)

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनावों में कई पोलिंग बूथों पर ईवीएम वोटिंग मशीनों ने धोखा दे दिया है। जिसके चलते अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हुई है। दरअसल चंबा के रावमापा कोल्हड़ी में मशीन खराब है। सिरमौर के सेर मनोण, चाखल डूंगीसेर में ईवीएम मशीनो में दिक्कत आई है। नाहन विस में 18 मशीनें खराब हैं। यहां अभी मतदान शुरू नहीं हुआ है। मशीन की खराबी के कारण मतदाताअों में काफी रोष है। सोलन के दून के कुठाड़ व जाडला और कसौली के पनूह मतदान केंद्र में ईवीएम खराब है।वहीं इसी तरह ऊना जिले के 34 नंबर बूथ जलग्रां में ईवीएम मशीन खराब हो गई।
PunjabKesari
  

ईवीएम वोटिंग मशीनों ने दिया धोखा
भरमौर में 5 वीवीपेट, चुराह में 2, भटियात में 3 डलहौजी में 1 वीवी पैट मशीन में दिक्कत आई है। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी सुदेश मोख्टा ने कहा कि दूसरी व्यवस्था जल्द की जा रही है। अर्की कं चंबयाल बूथ पर ईवीएम मशीन खराब है। लाहौल के गोंदला पोलिंग बूथ में ईवीएम खराब होने से अभी तक वोटिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। लोग सुबह 8 बजे ही वोट करने पहुंचे लेकिन वापस लौट गए। नयना देवी में तीन, सदर में एक ओर झंडूता में 3 ईवीएम मशीन खराब है। ज्‍वालामुखी में आदर्श मतदान केंद्र बूथ-42 में भी मशीनों ने भी धोखा दें दिया है। लोग काफी देर तक यहां इंतजार करते रहे। मंडी के बल्ह के भंगरोटू में मशीन खराब है। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र चमनेड़ और लंबलू में ईवीएम मशीन खराब है। मतदान जारी के लिए ऑफिसर ने यहां नई ईवीएम मशीन मंगवाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News