हार सामने देख ईवीएम पर ठीकरा फोड़ रहा महागठबंधन: भीमसेन

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2019 - 05:05 PM (IST)

कुल्लू(मनमिन्दर): जब-जब देश में कांग्रेस की सरकार सत्ता पर काबिज होती है तो वह ईवीएम को कोई दोष नहीं देते हैं लेकिन जब भी भाजपा की सरकार बनने वाली होती है तो अपनी हार को सामने देख वह सारा ठीकरा ईवीएम मशीनों पर छोड़ देते हैं। कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कुल्लू भाजपा के अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने कहा कि महागठबंधन की अब हार होने वाली है और फिर से देश में भाजपा की सरकार बनने वाली है महा गठबंधन द्वारा ईवीएम मशीनों पर उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कुछ पार्टियां सुप्रीम कोर्ट में भी गई।

लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें इस मामले में फटकार लगाई और उन्हें वापस आना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब एग्जिट पोल के नतीजे भी देशभर में इस बात को तय कर चुके हैं कि एक बार फिर से मोदी सरकार सत्ता पर काबिज होगी। तो ऐसे में अब कांग्रेस मीडिया संस्थानों पर भी उंगली उठा रही है जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि देश भर की जनता ने पिछली मोदी सरकार को देखते हुए ही अपना बहुमत दिया है। जिससे साफ पता चलता है कि मोदी सरकार ने भारत को दुनिया में सशक्त बनाया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News