Solan: 10वीं पास से लेकर B.Tech तक के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, 100 पदों पर हाेगी भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 01:51 PM (IST)

अर्की (सुरेंद्र): राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अर्की में युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए 8 अक्तूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ और झाड़माजरी क्षेत्र की 10 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी और लगभग 100 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगी।

संस्थान की प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन विनोद कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में एम्फोर्स ऑटोटैक लिमिटेड (झाड़माजरी), एम्ब्रोस ऑटोमोटिव प्रा. लि. (बद्दी), एमटी ऑटोक्राफ्ट (बरोटीवाला), हिम इंजीनियरिंग (बद्दी), ग्रोएल, ग्रॉए एंड वेल (बरोटीवाला), मनीष फार्मास्युटिकल्स (झर्माजड़ी), बीटा ड्रग (बद्दी), पेंगुइन इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (नालागढ़), एस्सेल प्रोपैक (नालागढ़) और खोसला इन्वोपैक (झाड़माजरी) जैसी नामी कंपनियां शिरकत करेंगी।

वहीं, संस्थान के प्रधानाचार्य अजय कुमार ने बताया कि यह रोजगार मेला विभिन्न शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए एक बेहतरीन मंच है। उन्होंने कहा कि इसमें 10वीं, 12वीं पास के अलावा आईटीआई, डिप्लोमा और बीटैक पास अभ्यर्थी भी चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी इच्छुक व योग्य युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाने के लिए 8 अक्तूबर को अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आईटीआई अर्की परिसर में उपस्थित हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News