पांगी में जहरीला पदार्थ खाने से कृषि विभाग के कर्मचारी की मौत
punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 04:56 PM (IST)

पांगी (वीरू): जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी की किलाड़ पंचायत के परमस गांव में एक व्यक्ति ने गलती से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई है। परिजनों ने उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल किलाड़ पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। देवीलाल (५१) पुत्र मंगल चंद निवासी परमस डाकघर किलाड़ ने कृषि विभाग में कार्यरत था। शुक्रवार देर शाम गलती से उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
जैसे ही घर के सदस्यों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत उसे उपचार के लिए नागिरक अस्पताल किलाड़ पहुंचाया जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। उधर एस.एच.ओ. पांगी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस तरह का पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं हआ है। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधक की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई है।