करंट की चपेट में आया बिजली कर्मचारी, हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 03:38 PM (IST)

पांवटा (प्रेम वर्मा) : पांवटा साहिब के बहराल में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक  बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 57 वर्षीय रामानंद आज विद्युत सप्लाई काटने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ था कि अचानक  करंट की चपेट में आ गया। इसके बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया मगर यहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।
PunjabKesari

मामले की जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब के आपातकालीन सेवाएं दे रहे डॉ राजीव चौहान ने बताया कि एक व्यक्ति को करंट लगने के बाद सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया था। मगर यहां पहुंचने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो चुकी थी जिसके बाद शव को डेडहाउस में रखकर पोस्टमार्टम किया जा रहा है और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस भी पूरी जांच में जुड़ चुकी है। जानकारी मिली है कि रामानंद इसी वर्ष मई महीने में अपनी नौकरी से सेवानिवृत्त भी होना था मगर आज उसकी करंट लगने से मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News