हरोली में एक चाय की दुकान का बिजली बिल 55 लाख 14 हज़ार 795 रुपए

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 04:13 PM (IST)

हरोली (संजीव दत्ता) : एक चाय की दुकान पर बिजली बिल का आप कितना अंदाजा लगा सकते हैं। मान ले कि वो चाय की दुकान 24 घंटे चलती है तो भी उसका बिजली का बिल कितना होना चाहिए। आप कहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा 10-15 हजार रूपए तक। पर हरोली में एक चाय की दुकान बिल 55 लाख रूपए से अधिक आया है। बिजली का बिल देखने के बाद तो चाय की दुकान चलाने वाले दीपक कुमार के होश ही उड़ गए थे। मामला कुछ यूं है कि हरोली के मिनी सचिवालय के बाहर दीपक कुमार नामक व्यक्ति चाय की दुकान चलाता है। दीपक ने बताया कि उसकी दुकान का पिछले कुछ महीनों का बिजली का बिल बकाया था। जिसके चलते संबंधित विभाग ने उसकी दुकान का कल बिजली का कनेक्शन काट दिया।

शनिवार सुबह जब उसने अपनी दुकान का बकाया 6 हजार रुपयों का बिल किसी व्यक्ति से ऑनलाइन अदा करने बारे कहा तो मौजूदा बिल देखकर वह चकित रह गया। ऑनलाइन में उसकी दुकान का बिल 55 लाख 14 हज़ार 795 रुपयो का बिल दिखाया गया। इस बारे में जैसे ही उसने अन्य लोगों को बताया तो सभी के होश उड़ गए और यह मामला खूब चर्चा का विषय बना। दुकानदार दीपक कुमार ने संबंधित विभाग से अपील की कि वह जल्द ही उसकी दुकान की बिजली सुचारू कर दे ताकि गर्मी के मौसम में राहत जरूर मिल सके। इस बारे में विद्युत मंडल के एक्सियन राम कुमार अग्निहोत्री ने कहा कि कुछ तकनीकी खराबी की वजह से ऐसा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसको जल्द ही दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News