इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा का सोलन वासियों को करना पड़ेगा इंतजार, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 20, 2018 - 04:25 PM (IST)

सोलन(चिन्मय):हिमाचल में इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा का आरम्भ हो चुका है। जिसका शुभारम्भ जयराम ठाकुर ने गाड़ियों को झंडा दिखाकर किया। हिमाचल एेसा पहला राज्य बना है जहां इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा की शुरुआत की गई। दरअसल इन टैक्सियों को सोलन में भी दो इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा का आरम्भ किया जाना है। लेकिन अभी तक विभाग शायद इसके लिए पूरा तैयार नहीं है। क्योंकि अभी तक उनके पास इन्हें चलाने के लिए परमिट नहीं है। जब इस बारे में आरएम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा के परमिट के लिए लिए जल्द ही  आवेदन किया जा रहा है और आरटीओ से इसके लिए रूट की डिमांड की जा रही है। विभाग जल्द ही अधिकारियों की मीटिंग करने जा रहा है।
PunjabKesari
सडकों पर जाम लगा रहता है 
वहीं साधारण टैक्सी और ऑटो चालकों ने इस बारे में कहा कि अभी तो यह सेवा सोलन में आरम्भ नहीं हुई है। लेकिन प्रदेश सरकार का कदम बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा प्रदूषण कम करने में सहायता करेगी। लेकिन सोलन में इतने टैक्सी और ऑटो चल रहे है उनके लिए भी पार्किंग नहीं मिल रही है। सडकों पर जाम लगा रहता है और इसके बावजूद अगर इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा शुरू हो जाती है तो उन टैक्सियों को भी खड़ा करना उनकी परेशानी भी बढ़ा सकता है। यही कारण है कि अभी तक इलेक्ट्रिक टैक्सी सेवा  सोलन में आरंभ नहीं हो पाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News