कांग्रेस प्रभारी बोले-वीरभद्र के नेतृत्व में ही होंगे चुनाव लेकिन CM तय करेगा हाईकमान

punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2017 - 01:54 AM (IST)

मंडी/बैजनाथ: कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं हिमाचल कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस में अब हालात पहले से बेहतर हुए हैं। अब पार्टी में किसी भी तरह का मतभेद नहीं है। मुझे यहां हाईकमान ने तालमेल बैठाने को भेजा है। मुझे वीरभद्र का स्वभाव मालूम है। अगले चुनाव सीएम के नेतृत्व में ही लड़े जाएंगे लेकिन मुख्यमंत्री पद का फैसला चुनाव जीतने के बाद हाईकमान ही तय करेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हमारे साथ जो विश्वासघात हुआ है, उसका बदला लेने का अब समय आ गया, जिसकी शुरूआत हिमाचल से ही होगी। 
PunjabKesari
पालमपुर में ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी
इससे पहले पालमपुर में ब्रेकफास्ट पर शिंदे व दिग्गज कांग्रेस नेता बृज बिहारी लाल बुटेल के मध्य चर्चा हुई। महत्वपूर्ण बिंदू यह रहा है कि बैजनाथ से लौटकर शिंदे मुख्यमंत्री के साथ सुंदरनगर के लिए रवाना हुए। इसके लिए मुख्यमंत्री का हैलीकॉप्टर कृषि विश्वविद्यालय मैदान पर उतरा तथा शिंदे को लेकर सुंदरनगर के लिए रवाना हो गया। इस ब्रेकफास्ट डिप्लोमेसी को बृज बिहारी लाल बुटेल की कांग्रेस में पैठ के रूप में देखा जा रहा है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News