चुनाव के दौरान रैली, सभा व प्रदर्शन के लिए लेनी होगी परमिशन : निर्वाचन अधिकारी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 30, 2020 - 03:57 PM (IST)

नाहन (सतीश): पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है, जिसका उम्मीदवारों को कड़ाई से पालन करना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि आयोग के निर्देशों के मुताबिक जिला में चुनाव आचार संहिता लागू है और इस दौरान सभा, रैली व किसी भी प्रकार का प्रदर्शन करने के लिए पहले अनुमति लेनी होगी।

उन्होंने कहा कि सभा व रैली के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का विशेष ख्याल रखना होगा, साथ ही मास्क का भी उपयोग करना जरूरी है। यदि कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से यह भी अपील की है कि चुनाव प्रचार के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन करें और उचित दूरी बनाकर मास्क का प्रयोग करते हुए लोगों के बीच जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News