चुनाव आयोग जारी करेगा विजेता का प्रमाणपत्र

punjabkesari.in Friday, Jan 22, 2021 - 10:33 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : इंदौरा ब्लॉक की बसंतपुर पंचायत में प्रधान पद के दो उम्मीदवारों को विजेता का प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में अब चुनाव आयोग फैसला लेगा। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा ने चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी है। बसंतपुर पंचायत में 19 जनवरी को चुनाव हुआ था। प्रधान पद को लेकर मतगणना के दौरान 2 प्रत्याशियों सिद्धांत मन्हास व कुलदीप कुमार के वोट बराबर रहे। इसके बाद एआरओ ने पर्ची डाली और इसमें सिद्धांत मन्हास को विजेता घोषित किया। दूसरे पक्ष ने इस फैसले को मानने से इन्कार कर दिया और इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। माहौल बिगड़ता देखकर पोलिंग पार्टी ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद एसडीएम, बीडीओ व इंदौरा थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत करवाया। हालांकि दोनों पक्षों द्वारा अपनी जीत को लेकर दावे ठोंके जा रहे हैं। जिस पर मामला चुनाव आयोग को आगामी निर्णय के लिए भेजा गया है। वहीं, उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि मामला चुनाव आयोग को भेज दिया गया है। अब आयोग के अगले आदेशों का इंतजार किया जा रहा है। आदेशों के अनुसार ही अगला कदम मामले को लेकर उठाया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News