दर्दनाक हादसा : सुंदरनगर के निहरी में कार खाई में गिरी, वृद्ध महिला की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 04:17 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के निहरी में कार खाई में गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि महिला का पोता व एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर उपमंडल की मरहडा बदेहण पंचायत के जनोह गांव निवासी 72 वर्षीय तोती देवी पत्नी लोहारू राम अपने पोते व अन्य महिला के साथ सुंदरनगर से कार में सवार होकर घर वापस जा रही थी कि निहरी के दायरे में रांगडा धार में कार नियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के तुरंत बाद कार सवारों को खाई से निकाल कर निहरी सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने तोती देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल महिला के पाेते व अन्य महिला को आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने सड़क हादसे की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News