बुजुर्ग महिला ने खाया जहरीला पदार्थ
punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 10:55 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन के तहत एक 65 साल की बुजुर्ग महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसे उपचार के लिए डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा लाया गया। थाना प्रभारी नगरोटा बगंवा अशोक रैणा ने बताया कि यह महिला खुद बयान देने की हालत में नहीं है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला कुछ समय से बीमार चल रही थी और उसने गलती से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला का उपचार टांडा में चल रहा है।