कुमारसैन क्षेत्र में शोक की लहर: बैल के हमले से घायल बुजुर्ग ने IGMC में तोड़ा दम
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 12:46 PM (IST)

शिमला, (संतोष)। जिले के कुमारसैन पुलिस थाना के तहत 78 वर्षीय बुजुर्ग पर एक बैल ने हमला कर दिया, जिससे वह चोटिल हो गया। स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद उसे आगामी उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. रैफर किया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया है। कुमारसैन पुलिस के अनुसार राही दास (78) पुत्र स्व. सबीर दास निवासी गांव कोटी (मडोली) डाकघर व तहसील कुमारसैन को बैल के मारने के कारण कुमारसैन अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था।
वहां पर पुलिस ने उसका मैडीकल करवाया और डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर आगामी उपचार के लिए आई.जी.एम.सी. शिमला रैफर कर दिया, लेकिन उसकी यहां मौत हो गई। सूचना मिलते ही कुमारसैन पुलिस की टीम आई.जी.एम.सी. पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवा देह परिजनों के सुपुर्द कर दी। पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।