वृद्ध ने फंदा लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी थी ये बात
punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 07:28 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): थाना बरमाणा के तहत आने वाले सिकरोहा के साई-नोडवां जोड़ नाला के पास एक वृद्ध ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार साई के साथ बने शिव धाम के पास अपने घर सिकरोहा जा रहे लोगों ने उक्त वृद्ध को फंदे से लटके हुए देखा, जिस पर संजय कुमार निवासी जनेड़ डाकघर सिकरोहा ने इसकी सूचना पुलिस चौकी नम्होल को दी। सूचना मिलते ही नम्होल पुलिस चौकी के प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना मिलने पर एएसपी बिलासपुर अमित शर्मा भी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मृतक की पहचान नंद लाल (60) निवासी साई-नोडवा डाकघर सिकरोहा तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मर्जी से फंदा लगाने की बात लिखी है तथा इस बारे में परिजनों, गांव वालों व रिश्तेदारों को तंग न करने की बात भी लिखी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान भी कलमबद्ध किए हैं तथा किसी ने भी किसी प्रकार का कोई शक जाहिर नहीं किया है।
पुलिस द्वारा की गई छानबीन में यह पाया गया है कि मृतक पहले भी अपने घर से अचानक चला गया था और करीब 18 वर्ष बाद वापस घर आया था। एएसपी बिलासपुर ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।