Himachal: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का चार दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी
punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 05:13 PM (IST)

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 21 से 24 अक्टूबर, 2025 तक जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि रोहित ठाकुर 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत रानवी के धाडी में नव युवक मंडल धाडी द्वारा आयोजित पहली विकेश पनाटू मेमोरियल पंचायत स्तर वॉलीबॉल टूर्नामेंट के शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जन समस्याएं सुनेंगे।
शिक्षा मंत्री 22 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे प्रगतिनगर में ग्राम पंचायत घुंडा (भरेच) और गुम्मा (प्रगतिनगर) में सीवी घुंडा, जबरोग, चटोली, कोटी आदि की पीसी बस्तियों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा के भवन में चल रहे कार्य का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे। रोहित ठाकुर दोपहर 12.30 बजे घुंडा-भरेच में ग्राम पंचायत भवन का शिलान्यास करेंगे।
इसके उपरांत वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे। शिक्षा मंत्री 23 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे देवरी-खनेटी में ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे। रोहित ठाकुर 24 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे नंदपुर में पंचायत घर का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत वह ग्राम पंचायत नंदपुर के बडियार में सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।