शिक्षा विभाग ने एक्स सर्विसमैन कोटे से इतने TGT को दी नियुक्ति, पढ़ें खबर
punjabkesari.in Sunday, Aug 26, 2018 - 08:32 PM (IST)

शिमला: प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने एक्स सर्विसमैन कोटे के तहत 470 टी.जी.टी. को नियुक्ति दी है। विभाग ने इस दौरान टी.जी.टी. आर्ट्स में 170, टी.जी.टी. नॉन-मैडीकल में 116 और टी.जी.टी. मैडीकल में 184 शिक्षकों को नियुक्ति दी है। इससे पूर्व विभाग ने उक्त कोटे के तहत 47 टी.जी.टी. को नियुक्ति दी थी। एक्स सर्विसमैन कोटे के तहत विभाग ने बैच वाइज ये नियुक्तियां की हैं। इससे अब स्कूलों में चल रही टी.जी.टी. शिक्षकों की कमी दूर हो सकेगी। हालांकि इसके अलावा शिक्षा विभाग टी.जी.टी. के 1,000 से ज्यादा पदों पर भी भर्ती कर रहा है। इसको लेकर प्रक्रिया जारी है। इस दौरान कमीशन और बैच वाइज ये पद भरे जा रहे हैं।
स्कूलों में 2,500 से अधिक टी.जी.टी. के पद खाली
मौजूदा समय में स्कूलों में टी.जी.टी. के 2,500 से अधिक पद खाली चल रहे हैं। इससे यहां छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूलों में खाली पड़े पदों को लेकर हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए सरकार को जल्द शिक्षकों के खाली पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में विभाग प्रदेश में नियमित व अस्थायी भर्ती कर रहा है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक रोहित जम्वाल ने बताया कि विभाग ने एक्स सर्विसमैन कोटे के तहत 470 टी.जी.टी. को नियुक्ति दी है।