शिक्षा विभाग ने स्कूलों को दिए निर्देश, ई-कंटैंट से करवाएं छात्रों को पढ़ाई

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 10:01 AM (IST)

शिमला (प्रीति): शिक्षा विभाग ने स्कूलों को स्वयंसिद्धम पोर्टल पर उपलब्ध करवाए गए ई-कंटैंट से छात्रों को पढ़ाई करवाने के निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से स्कूलों को ये निर्देश हुए हैं। इस दौरान जिन स्कूलों में आई.सी.टी. लैब है, उन स्कूलों को इस रिर्सोस मैटीरियल टैब को आई.सी.टी. से लिंक करने को कहा गया है। बतां दें कि स्वयंसिद्धम पोर्टल पर समग्र शिक्षा अभियान ने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड व सी.बी.एस.ई. सिलेबस के ई-कंटैंट उपलब्ध करवा दिए हैं। 9वीं से 12वीं कक्षा के विज्ञान के छात्र को इस पोर्टल पर निशुल्क ई-लर्निंग कंटैंट उपलब्ध करवाए गए हैं, जिससे छात्र पढ़ाई कर सकते हैं। इस पोर्टल पर समग्र शिक्षा ने रिर्सोस मैटीरियल टैब में ये सभी कंटैंट डाले हैं। इसमें लैसन प्लान, गेम्स बेस्ड नोटस, असैसमैंट शीट्स, प्रश्र बैंक के अलावा अन्य स्टडी मैटीरियल भी है, जिससे छात्र अपने सिलेबस के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर सकते हैं। 

उल्लेखनीय है कि इस दौरान 1000 से अधिक स्कूलों में आई.सी.टी. लैब हैं। इस पोर्टल पर एस.एस.ए. ने अभी विज्ञान विषय के ई-कंटैंट डाले हैं, लेकिन विभाग अब इसमें छात्रों को आर्ट्स सहित अन्य विषय के ई-कंटैंट भी उपलब्ध करवाएगा। इस रिर्सोस मैटीरियल टैब में विभाग ने अभी विज्ञान विषय के बेसिक लेवल नोटस, एडवांस नोटस, लैसन प्लान, बेसिक से लेकर एडवांस लेवल के क्वैशचन डाले हैं। इसमें सिलेबस और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित क्वैशचन अलग-अलग डाले गए हैं, ताकि छात्रों को परीक्षाओं के समय क्वैशचन हल करने में आसानी हो सके। बोर्ड परीक्षाओं के अलावा छात्र इस रिर्सोस मैटीरियल टैब से प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News