छात्रों को जिम्मेदार बनाएगा शिक्षा बोर्ड, एक ही छत के नीचे से रखी जाएगी परीक्षा केंद्रों पर नजर

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 03:29 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड अब प्रदेश के तमाम छात्रों को जिम्मेदार बनाने की दिशा में अपने कदम बढ़ा चुका है। बीते साल हुई वार्षिक परीक्षाओं में हर परीक्षा केंद्र को CCTV की निगरानी में रखने वाले शिक्षा बोर्ड ने इस बार एक कदम आगे बढ़ाया है। शिक्षा विभाग ने अबकी बार न केवल हर परीक्षा केंद्रों को CCTV से लैस करने का काम किया है बल्कि उन्हें सर्विलांस में लेने की दिशा में भी काम मुकम्मल कर लिया है।

CCTV से लैस तमाम परीक्षा केंद्रों के लिए शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से प्रदेश के चप्पे-चप्पे पर बनाये गए परीक्षा केंद्रों पर एक ही छत के नीचे से नज़र रखी जा सकेगी। कभी भी किसी भी समय किसी भो परीक्षा केंद्र को कंट्रोल रूम अधिकारी सर्विलांस पर लेकर केंद्र की हर हरकत का जायजा ले पायेगा। बोर्ड की इस टेक्नीक से न केवल वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर परिणाम आने की संभावना रहेगी बल्कि छात्र भी इससे आत्मनिर्भर होंगे और भविष्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News