शिमला में लगे भूकंप के झटके, तीव्रता रही 2.1
punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 10:42 AM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.1 मापी गयी है। भूकंप अलसुबह 4 बजकर 8 मिनट पर आया। भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर शिमला शहर में थी। अलसुबह झटके लगने का लोगों को आभास नहीं हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता काफी कम होने की वजह से कहीं से भी जान-माल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। इससे पहले 15 जुलाई को शिमला में भूकंप के झटके लगे थे, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.6 रही थी।