2 बार भूकंप के तेज झटकों से कांपा चंबा, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.9

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2019 - 03:03 PM (IST)

चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार सुबह दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक भूकंप का पहला झटका सुबह 5:30 बजे आया। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई। फिर करीब ढाई घंटे बाद ही भूकंप का दूसरा झटका सुबह 8:04 बजे आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई। फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि भूकंप के झटकों से डरकर लोग अपने घरों से बाहर आ गए। बता दें कि हिमाचल लगातार प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहा है। पहले लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से लोगों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News