राष्ट्रीय मतदाता दिवस से आरंभ होगी ई-वोटर कार्ड सुविधा

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 04:27 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो) : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग मतदाताओं को ई-वोटर कार्ड की सुविधा प्रदान करने जा रहा है। यह सुवधिा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को आरंभ की जाएगी। अब मतदाता अपना ई-वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। वे अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर वोटर हैल्पलाईन ऐप  http:/nvsp.in तथा voter portal.eci.gov.in से अपना ई-वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि 25 से 31 जनवरी तक मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण-2021 में प्रथम बार दर्ज मतदाता ई-वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके उपरांत पहली फरवरी से सभी मतदाताओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि यह सुविधा उन्हीं मतदाताओं को मिल पाएगी जिनका अपना या परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर पहचान पत्र से जुड़े हैं। एक मोबाइल नंबर पर 6 सदस्यों के ई-वोटर कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंडी जिला के सभी मतदाताओं से उपरोक्त लिंक से अपने अपने ई-वोटर कार्ड डाउनलोड कर सुविधा का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News