कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करना 2 युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक

punjabkesari.in Monday, May 10, 2021 - 11:22 PM (IST)

संसारपुर टैरेस (ब्यूरो): संसारपुर टैरेस में दो युवक को कोरोना कर्फ्यू तोड़ना उस समय महंगा पड़ गया जब तहसीलदार जसवां अंकित शर्मा निरीक्षण पर आ पहुंचे। तहसीलदार जसवां ने बताया कि संसारपुर टैरेस में कोरोना कर्फ्यू के दौरान 2 युवक बिना किसी ठोस कारण घूमते हुए पाए गए। जिलाधीश कांगड़ा के आदेशानुसार प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर उक्त दोनों युवकों की ड्यूटी संसारपुर टैरेस टोल बैरियर पर पुलिस के साथ नाके पर लगा दी। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से कोरोना कर्फ्यू या कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसकी भी इसी प्रकार कोरोना ड्यूटी लगाई जाएगी।

उधर, एएसआई संसारपुर टैरेस संजीव कुमार द्वारा सोमवार को जगह-जगह नाकेबंदी की गई तथा कोरोना कफ्र्यू में बिना बेवजह घूमने वालों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति दोबारा कोरोना कर्फ्यू की उल्लंघना करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके प्रति सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News