धर्मशाला में सांकेतिक तौर पर मनाया जाएगा दशहरा पर्व

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 11:38 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : कोविड-19 के चलते इस बार धर्मशाला में दशहरा उत्सव सांकेतिक तौर पर ही मनाने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है ताकि आयोजन स्थल पर किसी भी तरह की भीड़ एकत्रित नहीं हो और धर्मशाला में दशहरा पर्व मानने की परंपरा को भी कायम रखा जा सके। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि रविवार 25 अक्तूबर सांयकाल को पुलिस ग्राउंड में सांकेतिक तौर पर पूजा अर्चना की जाएगी तथा कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अनुपालना करते हुए इसमें आम जनमानस की उपस्थिति पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। उपायुक्त ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सभी लोग सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा अपने अपने घरों में ही पर्व इत्यादि मनाएं ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव की अभी तक दवाई या वेक्सीन नहीं बनी है इसलिए यह जरूरी है सभी लोग स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों तथा बाजारों, दुकानों में भी सामाजिक दूरी बनाए रखें, मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News