इस कारण सील किया गया जतोग छावनी का एमईएस कार्यालय

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 12:50 PM (IST)

शिमला : राजधानी शिमला के जतोग छावनी स्थित सेना के मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस कार्यालय को आज सील कर दिया गया है। प्रशासन ने यह कार्रवाई पाचं दिन पूर्व हरियाणा के पंचकूला से आए एक व्यक्ति के कारण की है। पांच दिन पूर्व पंचकुला से यहां जो व्यक्ति आया था उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट के बारे में जानकारी मिलनेके साथ ही एहतियात के तौर में एमईएस कार्यालय को सील कर दिया गया है। 

जानकारी अनुसार कालका का रहने वाला 55 वर्षीय व्यक्ति ठेकेदार बताया गया है, जो 7 जुलाई को काम के मकसद से गाड़ी में पंचकूला से जतोग कैंट आया था। वह कुछ समय तक एमईएस दफ्तर में रहा और काम निपटा कर इसी दिन गाड़ी से वापिस पंचकूला चला गया। पंचकूला में 11 जुलाई को उसका कोरोना का टेस्ट लिया गया। अगले दिन उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। संक्रमित निकले व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री को देखते हुए पंचकूला प्रशासन ने शिमला प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद एहतियात के तौर पर जतोग छावनी स्थित एमईएस कार्यालय को सील कर दिया गया तथा यहां कार्यरत उस कर्मचारी को आइसोलेट किया जा रहा है जो संक्रमित के संपर्क में आया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News