कल से 5 बजे तक ही खुलेंगी दवाईयों की दुकानें

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 12:12 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : जिला कांगड़ा में कैमिस्ट व ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि 16 मई से दुकानें सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ही खुली रहेंगी। यद्यपि जिला प्रशासन ने सभी दवाई की दुकानों को कोरोना कफ्र्यू के दौरान खुली रखने के निर्देश दिए हैं। जिला कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान वासुदेवा, सचिव अरविंद चैधरी, प्रवक्ता राजेश शर्मा एवं ऑर्गेनाइजिंग सैक्टरी प्रणव सचदेवा ने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है और समस्त कैमिस्ट कोरोना से बचाव के लिए पूरी सुरक्षा बरत रहे हैं फिर भी संक्रमित होने का डर है। यह निर्णय धर्मशाला में एक साथी कैमिस्ट को कोरोना संक्रमण होने के बाद लिया गया है। सभी कैमिस्ट भाइयों ने यह विचार विमर्श करके निर्णय लिया कि प्रशासन द्वारा लगाए गए करुणा कफ्र्यू तक सभी कैमिस्ट की दुकान में 5 बजे बंद हो जाएंगी और आपातकालीन की स्थिति में जिसको भी दवाई चाहिए होगी वह दुकान के बाहर लिखे नंबर पर कॉल करके उस कैमिस्ट की सेवा ले सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News