मंडी में नशा माफिया ने पसारे पैर, घर-घर हो रही होम डिलीवरी

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 12:43 PM (IST)

पधर : प्रदेश में नशा माफिया का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है और शीघ्र ही इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो हमारी आने वाली पीढ़ी किसी काम की नहीं रहेगी। पधर उपमंडल मुख्यालय में भी नशा माफिया ने अपने पैर फैलाना शुरू कर दिए हैं, जिस कारण लोगों को अपने बच्चों की चिंता सताने लगी है। जानकारी के मुताबिक उपमंडल मुख्यालय पधर में भांग, अफीम व नशे की दवाइयों के साथ-साथ अब चिट्टे ने भी अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं तथा नशा माफिया फोन पर ही नशेडिय़ों को होम डिलीवरी कर रहा है। भांग व अफीम यहां पर आसानी से मिल जाती है, जिसकी मुख्य वजह है चौहार घाटी में इसकी खेती। यहां जहां दिनभर भांग व अन्य नशे के सौदागर सक्रिय रहते हैं, वहीं शाम होते ही कच्ची शराब के ठेकेदार खुलेआम अपने धंधे में लग जाते हैं। हैरानी तो तब होती है जब नशा करने वाले लोग बाहर से आकर इन नशे के सौदागरों को ढूंढकर अपने नशे की पूर्ति कर लेते हैं।

कठोर कदम नहीं उठा पा रही पुलिस

 

पुलिस व प्रशासन भी इस दिशा में कोई कठोर कदम नहीं उठा पा रहे हैं। नशे की अवैध खेती की जानकारी होने के बावजूद पुलिस विभाग तब कार्रवाई करता है, जब आधे से ज्यादा लोग भांग व अफीम को निकाल चुके होते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News