कांगड़ा जिला के स्कूलों में शुरू हुआ नशा मुक्त भारत अभियान
punjabkesari.in Saturday, Aug 19, 2023 - 07:57 PM (IST)

कांगड़ा (मनु): नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम की अध्यक्षता में उपमंडल कांगड़ा के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए। नशा मुक्त भारत अभियान का यह चरण 19 अगस्त, 2023 से फरवरी, 2024 तक चलेगा। इस अभियान के तहत कांगड़ा उपमंडल के 10 स्कूलों को प्रथम चरण में जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम चरण के 10 स्कूलों में से आज 4 स्कूलों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर, ढुगियारी, गालियां और रानीताल में एसडीएम कांगड़ा की अध्यक्षता में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए।
एसडीएम कांगड़ा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर में नशा मुक्ति अभियान पर छात्रों को जागरूक करने के लिए पहुंचे। डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान ढुगियारी स्कूल के नशा मुक्ति कार्यक्रम में मौजूद रहे। बीएमओ तियारा विवेक करोल गाहलियां स्कूल में नशा मुक्ति कार्यक्रम दौरान मौजूद रहे। वहीं बीडीओ कांगड़ा तेवेंद्र चनोरिया और बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना कटोच रानीताल स्कूल में नशा मुक्ति कार्यक्रम दौरान मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों व इससे बचाव बारे जानकारी दी तथा प्रतिदिन नशे से दूर रहने की शपथ लेने के निर्देश दिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here