कालाअंब में दर्दनाक हादसा, 2 ट्रकों की चपेट में आने से चालक की मौत
punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 11:25 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में 2 ट्रकों की चपेट में आने के बाद एक चालक गंभीर रू प से घायल हो गया। घायल चालक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल शर्मा के अनुसार पुलिस थाना कालाअंब में शाकिर पुत्र हिम्मत निवासी गांव उडग़ी डाकघर गुलपाड़ा थाना सिकरी भरतपुर राजस्थान ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि वह दिल्ली से ट्रक में स्क्रैप लोड करके जयभारत रोलिंग मिल्स कंपनी कालाअंब में लाया था। शाम को 4 बजे कंपनी के अंदर ट्रक खाली करने के बाद कंडा करवाकर ट्रक कंडे के सामने सड़क पर खड़ा किया था। इस दौरान एक ट्रक उसके ट्रक के साथ ही थोड़ा पीछे की तरफ रुका।
ट्रक चालक ढलान में वाहन खड़ा करके नीचे किसी से बात करने के लिए उतरा तो उसका ट्रक अचानक आगे की तरफ चल पड़ा। जैसे ही उस चालक ट्रक को रोकने के लिए दौड़ा तथा ट्रक पर चढऩे लगा तो इतने में ट्रक लुढ़क कर उसके ट्रक से टकरा गया। इस कारण दोनों ट्रकों के बीच में आने के कारण चालक टहल सिंह निवासी गांव सरावां हरियाणा घायल हो गया। घायल चालक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है। एसपी ने बताया कि पुलिस थाना कालाअंब में मामला दर्ज कर लिया गया है।