मान खड्ड में आई बाढ़ में बह गया हथोल पेयजल योजना का टैंक, 7 गांवों की सप्लाई ठप्प
punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 11:44 PM (IST)

धनेटा (संजय): गत रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण पेयजल योजना हथोल का 40 हजार लीटर क्षमता का भंडारण टैंक मान खड्ड में आई बाढ़ की भेंट चढ़ गया। इससे हथोल पंचायत के 7 गांवों की पेयजल की सप्लाई ठप्प हो गई है, वहीं पम्प हाऊस को भी खतरा पैदा हो गया है पेयजल योजना गौना करौर, अमलैहड़, भवड़ा स्कीमों में गाद भर जाने के कारण स्कीम बंद हो गई है। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता रविंद्र इंदौरिया का कहना है कि पेयजल योजना हथोल को अब तक लगभग 30 लाख रुपए का नुक्सान हो चुका है। अगर बारिश नहीं रुकी तो बड़ा नुक्सान हो सकता है। उन्होंने बताया कि गौना करौर स्कीम में भरी गाद को निकाला जा रहा है जिसे जल्दी ही चालू कर दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here