हमीरपुर: पेयजल स्कीमों में पानी 50 से 80 प्रतिशत घटा, अभी राहत मिलना मुश्किल

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 04:39 PM (IST)

भोटा (वर्मा): तापमान के लगातार बढऩे से आम जनमानस की परेशानी बढ़ गई है। इस कारण पानी की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण कर रही है। कुनाह, शुक्र व सुद्रां खड्डों में पानी की मात्रा बहुत कम होने से पेयजल योजना बुरी तरह से प्रभावित हो गई हैं। अघार-रोपडी-उझान पेयजल योजना, चौकड़-अघार फेस वन व फेस टू पेयजल योजनाओं में करीब 80 प्रतिशत तथा भोटा शहरी योजना में भी 50 प्रतिशत के करीब पानी की कमी आई है। नंधन, अघार, मोरसू, सौर व पाहलू पंचायतों के प्रधान हरि राम, कमलेश कुमारी, रचना देवी, सुरेंद्र कुमार व केसर सिंह ने बताया कि गर्मी का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आने वाले समय में भी गर्मी से राहत मिलना मुश्किल है, जिसके कारण पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है।

उन्होंने मांग की कि जलशक्ति विभाग सभी पंचायतों में टैंकरों द्वारा पीने का पानी जनता को मुहैया करवाए। वहीं इसके बारे में जल शक्ति विभाग उपमंडल भोटा के सहायक अभियंता ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि सभी ग्रामवासी अपने-अपने गांवों में प्राकृतिक जल स्रोतों की साफ-सफाई करके पानी का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नए मकान बनाने के लिए नल के पानी का प्रयोग न करें, अन्यथा उस परिवार के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News