डाॅ. पुष्पेंद्र वर्मा फैन क्लब ने शुरू की निःशुल्क कोविड एंबूलेंस

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 01:42 PM (IST)

हमीरपुर : आज डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा फैन क्लब ने कोविड रोगियों के लिए पूरे जिला हमीरपुर के लिए निशुल्क कोविड एंबुलेंस की शुरुआत की। इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय जगोता और डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा भी उपस्थित रहे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ने एंबूलेंस की चाबियां एंबुलेंस ड्राइवर को सौंपी और इस कोविड एंबूलेंस का शुभारंभ किया। डॉक्टर संजय ने कहा कि इस समय महामारी का दौर चल रहा है और सबको मिलकर इस महामारी से लड़ने के लिए अपना हर संभव योगदान करना चाहिए। मुख्य रूप से उपस्थित डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने अपने फैंस क्लब का धन्यवाद किया और उन्होंने बताया कि फैन क्लब के माध्यम से हमने 24 घण्टे चिकित्सकीय हेल्पलाइन भी 10 दिन पहले आरंभ की थी, जिसका 10,000 से ज्यादा लोगों ने फायदा उठाया।

इसी दौरान हमें यह महसूस हुआ कि कोविड के जो रोगी गृह संगरोध में हैं उनको आपात स्थिति में अस्पताल पहुंचाने के लिए सरकार की मदद करनी होगी। उसी के तहत आज इस “डॉ पुष्पेंद्र वर्मा फैंस क्लब कोविड एंबूलेंस का शुभारंभ किया गया। इसके लिए हमने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जो 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे और जिला हमीरपुर के कोविड रोगियों के लिए जिला हमीरपुर के अंदर यह सेवा निशुल्क रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि इस महामारी के दौर में सब बढ़-चढ़कर योगदान करें और कोरोना वॉरियर्स और सरकार का  सहयोग करें, ताकि हम इस महामारी को हरा सके। डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि जनता का सबसे बड़ा योगदान तो यह होगा कि वह सिर्फ जरूरत के लिए ही घर से निकले  और जब भी बाहर निकले तो मास्क अच्छे से नाक के ऊपर लगाएं और 2 से 4 मीटर की दूरी  का पालन करें ताकि हम कोरोना कि श्रृंखला को तोड़ सके। इस मौके पर फैंस क्लब के संजीव, अश्विनी कुमार और धर्मेश राणा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News