बागवानी विभाग के निदेशक बने डॉ. केसी आजाद

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 07:18 PM (IST)

शिमला : बागवानी विभाग हिमाचल प्रदेश में कार्यरत डॉक्टर आजाद बागवानी विभाग में आज निदेशक के पद पर पदोन्नत हुए। मंडी जिला के सरकाघाट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छोटे से गांव तताहर से संबध रखने वाले डॉ. आजाद की प्रारंभिक पढ़ाई सरकारी स्कूल सरकाघाट से पूरी हुई है। आपने अपनी हॉर्टिकल्चर की पढ़ाई सोलन के नौणी विश्वविधालय तथा पालमपुर से की है। गरीबी और सुविधाओं के अभाव में अपने मुकाम को हासिल करने वाले आप जिला मंडी के अभी तक के एकमात्र अधिकारी हैं।

इन्होंने अपनी सेवाएं लाहौल स्पीति से शुरू करके हिमाचल के हमीरपुर, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा व शिमला में अपनी दी है। निदेशालय नवबहार शिमला में लगभग 11 वर्ष की सेवा काल के दौरान अधिकारी ने मौन पालन, फल प्रसंस्करण शाखाओं में बतौर विषय विशेषज्ञ व फल प्रौद्योग विज्ञ के पद पर सेवाएं दी हैं। इसके अतिरिक्त संयुक्त निदेशक के पद पर रहकर इनको अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाते हुए संयुक्त निदेशकों के पद का कार्यभार ईमानदारी से निभाया जिसके लिए बधाई के पात्र हैं। अधिकारी ईमानदारी, उदारता व सहनशील स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। इसके अतिरिक्त अधिकारी समय-समय पर विभिन्न समाजसेवी कार्यों में अपना सहयोग देते रहते हैं। क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं बागवानी एवं जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का आभार प्रकट किया। इस पद पर पहुंचने वाले आप जिला मंडी के अभी तक के एकमात्र अधिकारी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Related News