नलवाड़ी मेले में हो रहा था घरेलू गैस सिलैंडर का प्रयोग, खाद्य आपूर्ति विभाग ने पकड़े 5 मामले
punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 11:18 PM (IST)

बिलासपुर (संतोष): लुहणू मैदान बिलासपुर में गत 17 मार्च से 23 मार्च तक चला राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला हालांकि आधिकारिक तौर पर अब संपन्न हो गया है लेकिन मेला मैदान में अभी भी कुछ दिन तक दुकानें सजी रहेंगी तथा लोगों द्वारा मेले में आने-जाने का सिलसिला जारी रहेगा। लोगों द्वारा सामान की असली खरीद तो अब इन 5 दिनों में ही होगी। इस मेले के दौरान कोई अप्रिय घटना तो अभी तक नहीं घटी है वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग भी इस बात का पूरा ध्यान रख रहा है कि लोगों को खाने की वस्तुओं में कम गुणवत्ता की खाद्य वस्तुएं उपभोक्ताओं को न परोसी जाएं। इसके लिए जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक बृजेंद्र पठानिया की अगुवाई की विभाग टीम ने लगातार मेले की सभी दुकान का औचक निरीक्षण कर रही है।
विभागीय टीम ने 17 दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विभाग ने यह पाया कि खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता में तो कोई समस्या नहीं है लेकिन कई दुकानों में घरेलू गैस सिलैंडर का प्रयोग होता हुआ पाया गया। औचक निरीक्षण में विभागीय टीम ने यह भी पाया कि मेले में काफी सारी दुकानों में दुकानदारों ने रेट लिस्ट नहीं लगाई हुई है। विभाग ने ऐसे दुकानदारों को पहली बार चेतावनी देकर छोड़ा तथा भविष्य में कार्रवाई किए जाने की बात कही। औचक निरीक्षण में विभागीय टीम के ध्यान में घरेलू गैस सिलैंडर के 5 मामले ध्यान में आए, जिस पर फिलहाल विभाग ने चेतावनी ही दी है ताकि मेले के रंग में भंग न पड़े। अगर दूसरी बार खाद्य वस्तुओं के स्टाल पर दुकानदारों द्वारा घरेलू गैस सिलैंडर का प्रयोग दुकानों में होता पाया गया तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here