अपराध पर लगाम लगाने के साथ-साथ यह काम भी कर रही ऊना पुलिस (Watch Video)

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 05:07 PM (IST)

ऊना (अमित): देश में पुलिस की छवि एक कठोर और दबंग विभाग के रूप में बनी हुई है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के ऊना में पुलिस लगातार इस चेहरे को बदलने की कोशिश में लगी हुई है। हिमाचल पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के साथ-साथ समाजसेवा के कार्यों में भी लगातार अपना योगदान दे रही है। इस मुहीम के तहत जहां पुलिस बटालियन बनगढ़ ने पहले नशा विरोधी अभियान में नुक्कड़ नाटकों के जरिए जागरूकता का काम किया। वहीं अब आम जनता के लिए फ्री मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। पुलिस विभाग द्वारा इसमें फ्री चेकअप के साथ साथ फ्री दवाइयां भी प्रदान की गईं, यही नहीं बनगढ़ बटालियन के साथ लगती पंचायतों से लोगों के स्वास्थ्य शिविर तक लाने और छोड़ने की सुविधा भी मुहैया करवाई गई।
PunjabKesari

कैंप के दौरान चंडीगढ़ मोहाली के नामचीन निजी अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने लोगों का चेकअप किया। जिसमें हृदय रोग, स्त्री रोग, हड्डी रोग विशेषज्ञ के अलावा कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे। वहीँ इस मेडिकल कैम्प का शुभारंभ भी प्रसिद्ध समाजसेवी कंवर हरि सिंह के हाथों करवाया गया। प्रथम आरक्षित वाहिनी बनगढ़ के कमांडेंट एसआर राणा ने बताया कि बटालियन द्वारा हर वर्ष इस तरह के कैम्प आयोजित किए जाते हैं। बहरहाल पुलिस की इस कोशिश का लोगों ने खुलकर स्वागत किया है और इसे एक बेहतर दिशा में उठाया गया कदम बताया है। लोगों के मुताबिक इससे पुलिस विभाग और जनता के बीच दूरियां कम होंगी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News