मकान में आग लगने से मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2016 - 10:17 PM (IST)

मनाली: डोभी के पडाचा गांव में रात करीब 1 बजे गोदावरी के मकान में आग लग गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने मनाली अग्निशमन विभाग को सूचित किया तथा खुद आग बुझाने में जुट गए। अग्निशमन विभाग के पहुंचने तक मकान आग की भेंट चढ़ चुका था।
ग्रामीणों ने बताया कि रात का समय होने के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। उनके अनुसार अग्निशमन कर्मियों को मनाली से डोभी पहुंचने में आधे घंटे से भी अधिक समय लग गया। अग्निशमन विभाग मनाली के प्रभारी कमल स्वरूप ने बताया कि सूचना मिलते ही वे दल-बल सहित मौके के लिए रवाना हो गए। अग्निशमन विभाग के पहुंचने तक मकान पूरी तरह आग की चपेट में आ गया था, जिसे बचाया नहीं जा सका।
गोदावरी को 15 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। विभाग ने आसपास की लगभग 50 लाख रुपए की सम्पत्ति को बचा लिया है। दूसरी ओर मनाली के कन्याल रोड में परमार के ढाबे में गैस लीक होने से आग लगी गई। विभाग के कर्मियों ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया। परमार को भी लगभग 10,000 रुपए का नुक्सान हुआ है।