HPBOSE : डीएलएड व अध्यापक पात्रता परीक्षा का शैड्यूल जारी
punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 11:10 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): प्रदेश स्तर के अन्य विभागीय भर्ती एवं प्रवेश परीक्षा लेने वाले विभागों द्वारा निर्धारित परीक्षा तिथियों की बोर्ड द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के साथ टकराव (क्लैश) की स्थिति न हो, इसके लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023 में आयोजित किए जाने वाले डीएलएड कॉमन एंट्रैंस टैस्ट तथा अध्यापक पात्रता परीक्षा की तिथियां निर्धारित कर दी हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. निपुण जिंदल ने कहा कि डीएलएड सीईटी 10 जून को होगा। इसके लिए एक मई से ऑनलाइन आवेदन होंगे। वहीं अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन साल में 2 बार बोर्ड करता है। जून में आयोजित होने वाली विभिन्न विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई से होंगे। वहीं नवम्बर 2023 से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन एक नवम्बर से होंगे। बोर्ड सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि जेबीटी टैट के संबंध में माननीय न्यायालय में लंबित मामलों की स्थिति में माननीय न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
यह रहेगा टैट का प्रस्तावित शैड्यूल
जून 2023 टैट में 18 जून को जेबीटी व शास्त्री टैट, 25 जून को टीजीटी नॉन मेडिकल व एलटी, 29 जून को टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मेडिकल, 2 जुलाई को पंजाबी व उर्दू टैट का एग्जाम होगा। इसी तरह नवम्बर 2023 में होने वाले टैट में 26 नवम्बर को जेबीटी टैट व शास्त्री टैट, 27 नवम्बर को टीजीटी नॉन मेडिकल व एलटी, 3 दिसम्बर को टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी मेडिकल तथा 9 दिसम्बर को पंजाबी व उर्दू टैट प्रस्तावित है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here