12वीं के परिणाम में छाईं करसोग की 2 बेटियां, आर्ट्स संकाय में हासिल किया पहला और चौथा स्थान
punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 08:59 PM (IST)

करसोग (धर्मवीर गौतम): जिला मंडी के तहत करसोग की 2 बेटियों ने कमाल कर दिया है। दिव्या ज्योति और कल्पना ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित किए गए 12वीं के परीक्षा परिणाम में आर्ट्स संकाय में प्रदेश भर में पहला और चौथा स्थान हासिल किया है, जिससे करसोग का नाम रोशन हुआ है। रूट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की दोनों ही छात्राओं का सपना प्रशासनिक अधिकारी बनने का है। बता दें कि रूट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल से पहले भी 2 छात्राओं ने साइंस और कॉमर्स संकाय में टॉप टैन पर जगह बनाई थी। इस साल भी रूट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल करसोग की 2 छात्राओं ने प्रदेश भर में करसोग का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया है।
छात्राओं का स्कूल पहुंचने पर किया स्वागत
प्रदेशभर में आर्ट्स संकाय में पहले और चौथे स्थान पर रही दिव्य ज्योति और कल्पना के माता-पिता सहित स्कूल के प्रिंसीपल नरेंद्र शर्मा को लोगों की लगातार बधाई संदेश मिल रहे हैं। इस उपलब्धि को लेकर के रूट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में खुशी का माहौल है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद दोनों छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
पेशे से किसान हैं दिव्य ज्योति के पिता
प्रदेश भर में करसोग का नाम रोशन करने वाली दिव्या ज्योति के पिता राम सिंह और कल्पना के पिता बोधराज पेशे से किसान हैं। वहीं दिव्या ज्योति की माता कुसमलता सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं। वहीं कल्पना की माता बविता शर्मा जोगिंद्रनगर में गृह रक्षक के रूप में सेवाएं दे रही हैं।
प्रशासनिक अधिकारी बनना है सपना
दिव्य ज्योति का कहना है कि वह प्रशासनिक अधिकारी बनकर प्रद्रेश के लोगों की सेवा करना चाहती है। उसने कहा कि स्कूल में पढ़ाई का अच्छा एन्वायरमैंट मिला। इसके अतिरिक्त परीक्षाओं के समय में घर पर पढ़ाई के लिए माता-पिता का पूरा सहयोग मिलता रहा है। कल्पना का कहना है कि माता-पिता और गुरुजनों से ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली। भविष्य में वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here